Date: 04/12/2024 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन भक्तों ने निकली भव्य कलश यात्रा,कथावाचक राजीव लोचन शरण का माला पहनाकर किया स्वागत  

12/3/2024 1:32:31 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद में आज समस्त हाउसिंग कॉलोनी के रहनेवाले कथा प्रेमी भक्तजनों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन बहुत धूम धाम से प्रातः 9 बजे -कथा स्थल से गाजे बाजे के साथ भक्तों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर भ्रमण करने के बाद  पुनः कथा स्थल पर पहुंचे। वही हाउसिंग कॉलोनी में कथा के पहले दिन भागवत‌ कथा के महत्म पर प्रकाश डालते हुए श्रीमद भागवत कथा के कथा व्यास महन्त राजीव लोचन शरण पीठाधीश्वर सदगुरु बधाई भवन,अयोध्या ने बताया कि कल‌युग में भक्तों को मुक्ति का मार्ग केवल भगवत नाम,संकीर्तन व भागवत कथा है। जो सज्जन सच्चे मन से कथा का श्रवण करते उनके जीवन के सभी पातक नष्ट हो जाते है। तथा अंतिम में मोक्ष की प्राप्ती होती है। पुण्यात्मा तो कथा श्रवण कर मुक्ति पाते ही है,लेकिन बुरे कर्म करने वाले के नाम से संकल्प करके कथा उनके परिवार जन भथा सुनते तो उनके 7 पीढ़ी का उद्धार हो जाता है। जिसमें धुन्धकारी प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया अतः प्रत्येक व्यक्ति जब संसार में जन्म लेता तो उस मानव का एक कर्तव्य होता कि ज्यादा से ज्यादा सत्कर्म करो क्योकि हमारा सनातन हिन्दू धर्म केवल अपनो से बड़ों का आदर सम्मान करना,समाज में भाईचारा लाना तथा अपने युवा पीढ़ी को संस्कार प्रदान करना होता। अतः जो जीवन को कथा से जोड़ने से ही प्रभू कृपा प्राप्त होती है। अतः भागवत कथा ही इस युग में केवल मुक्ति का भार्ग प्रदान करती है। और भागवत माहत्म से हम सभी को यही प्रेरणा मिलती। कथा में धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, रामा सिंह,सोनी सिंह, विवेक सिंन्हा, अविनाश पांडे,आर के शाही, कार्तिकेय गौतम, मनीष रंजन, राहुल, पवन कुमार तथा मुख्य जजमान आरके सिंह और उनकी पत्नी तथा समस्त हाउसिंग कॉलोनी और धनबाद जिला के हजारों श्रोतागनो ने कथा श्रवण कर कथा व्यास महंत राजीव लोचन शरण का आशीर्वाद लिया।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क