Date: 05/12/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

यूनियन की मान्यता को लेकर 11 वर्षों बाद शुरू हुआ चुनाव,प्रशासन ने पूरी की तैयारी   

12/4/2024 1:10:10 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे जमालपुर रेलकारखाना के इतिहास में 11 साल के बाद यूनियन की मान्यता को लेकर हो रहे चुनाव का मतदान आज शुरू हो गया है। वही चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाने को लेकर कारखाना परिसर में सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में व्याप्त तौर पर आरपीएफ की तैनाती की गई है। मतदान के लिए जमालपुर में 15 केंद्र तय कर दिए गए हैं। इनमें 12 केंद्र रेल इंजन कारखाना परिसर और तीन केंद्र क्रमशः रेलवे स्टेशन, डीजल शेड और एईन कार्यालय में बनाए गए हैं। तीन दिनों तक चलने वाले मतदान में 8 हजार 349 रेल कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मान्यता के चुनाव में पांच रेल कर्मचारी संगठन मैदान में हैं। इनमें पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे तृणमूल मेंस कांग्रेस और पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ शामिल है। वही मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। जिसके बाद मतगणना होगा। जिसके बाद विजय यूनियन को रेलवे की और से मान्यता दे दी जाएगी। इस संबंध में आरपीएफ कारखाना इंचार्ज इंस्पेक्टर हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए प्रत्येक रेल कर्मियों को आई कार्ड देख मतदान कक्ष में प्रवेश करवाया जा रहा है। व्याप्त स्तर पर बल की तैनाती की गई है। फाइलिंग टीम भी हर बूथ का दौरा कर रही है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट