बोकारो के बहुचर्चित डॉक्टर इरफान पर हमला के बहाने बोकारो शहर में दहशत फैलाने की बड़ी योजना बना रहे अपराधी गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 6लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस और आपत्तिजनक सामानों को जब्त किया है। इस कांड के दो अपराधी पिछले 1महीने से फरार है ,जिन्हें कल जेनामोर के के होटल से गिरफ्तार किया गया और इसी के साथ डॉक्टर पर प्राणघातक हमला के लिए सभी 6आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस की माने तो डॉक्टर केवल एक मोहरा थे उन पर हमला के बहाने से अपराधियो ने योजना बनायीं थी वे दहसत कायम करने में सफल हो गए और फिर यहां के व्यवसायियों और उधोगपतियों से वे बेधड़क तरीके से दोहन कर रंगदारी वसुलेंगे। मगर पुलिस की तत्परता के कारण डॉक्टर हमला कांड का न केवल सफल परिक्षण हो गया बल्कि इस कांड में सम्मिलित सभी अपराधियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने इस आपराधिक गिरोह की एक बड़ी साजिश को भी नाकाम कर दिया।
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़