Date: 23/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शराब चेकिंग करने गए पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प,10 घायल,इस नेता ने लगाए गंभीर आरोप  

12/6/2024 11:16:03 AM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : बिहार के जहानाबाद में परस बिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव में शराब के मामले में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग के टीम के साथ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट किया गया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर कुमार सत्यम समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष से भी पांच स्थानीय लोग घायल हुए हैं। जहां सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीते दिन देर शाम उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर छापेमारी करने के लिए जहानाबाद के झुनाठी कलाली पर पहुंची थी। जहां एक समोसे की दुकान के पास गाड़ी खड़ी करने के बाद उन्हें नशेड़ी टाइप के कुछ लोग दिखे। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने लगी। इस दौरान आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग भिड़ गए। पहले पुलिस और स्थानीय लोगों मे बहस हुई और फिर मारपीट हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने देखते ही देखते ही पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर कुमार सत्यम समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि झड़प के दौरान उपस्थित लोगों ने ईंट-पत्थर, सरिया और छनौटा से हमला किया है। इतना ही नहीं चीनी की चाशनी पुलिसकर्मियों पर उड़ेल दी गई। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में कैदी वाहन में बैठा एक कैदी भी घायल हो गया। किसी तरह से  भागकर पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। लेकिन ठीक उसके उलट स्थानीय युवक धर्मराज और जितेंद्र ने उत्पाद विभाग की टीम पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा हम लोग अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस आई और शराब पीने की बात कहने लगी। जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट की गई। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वही घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय आरजेडी विधायक सुदय यादव भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने उत्पाद विभाग की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अगर जांच नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर उतरकर इसका प्रतिकार करेंगे। विधायक का कहना है कि शराब चेकिंग करने के नाम पर उत्पाद विभाग बेवजह लोगों को पकड़कर उनसे पैसा वसूल करती है। जो लोग शराब नहीं पी रखे हैं उन्हें अलग से 1 लीटर 2 लीटर शराब दिखाकर जेल भी भेज देते हैं। इस तरह के उत्पाद विभाग के रवैया से पूरा जिला दहशत मे है,इस मामले की उच्च  स्तरीय जांच होनी चाहिए।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट