Date: 29/12/2024 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय बच्चे की मौत ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

12/28/2024 12:29:38 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtara : नारायणपुर थाना क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय के समीप देर शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक 16 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही मृतक के साथ बाइक पर बैठे दो अन्य युवक भी घायल हुए है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बोरवा ग्राम निवासी आशीष मुर्मू पिता लखन मुर्मू के रूप में किया गया। वहीं दो अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजन शव को सड़क पर रखकर बांस और लकड़ियों के सहारे आग लगाकर सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद बीडीओ मुरली यादव और नारायणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम व अन्य बातों पर सकारात्मक विचार करने में जुट गई। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट