Date: 29/12/2024 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कुख्यात अपराधी  बेलाल मियां और रौशन रविदास पर एक - एक  लाख रुपए का इनाम 

12/28/2024 12:29:38 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : भोजपुर जिले के दो कुख्यात अपराधियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित हुआ है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर मुख्यालय द्वारा दोनों अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी कुख्यात अपराधी बेलाल मियां एवं इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला गांव निवासी रौशन रविदास पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एसपी की अनुशंसा पर मुख्यालय ने इनाम घोषित किया है। बता दें की बेलाल मियां रंगदारी समेत अन्य कांड में फरार है। जबकि रौशन नक्सली कांड में फरार चल रहा है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट