Date: 31/12/2024 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

  ACB की टीम ने  प्रधान सहायक व सहकर्मी को 6500 रु रिश्वत लेते दबोचा 

12/27/2024 12:47:51 PM IST

185
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद के पुराने डीसी ऑफिस में संचालित जिला अभिलेखागार यानि रिकॉर्ड रूम में प्रधान सहायक (बड़ा बाबू ) के पद पर पदस्थापित संजय कुमार एवं उनके सहकर्मी सोमनाथ चक्रवर्ती  को आज एसीबी की टीम ने 6500 रु रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ दबोचा। दोनों की गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने भिस्तीपाड़ा स्थित देवालय अपार्टमेंट में आरोपी संजय कुमार के फ्लैट में भी दबिश दी। हालांकि टीम को उनके घर से कुछ भी हाथ नहीं लगा।
                                 धैया निवासी मनोहर महतो के जमीन के दस्तावेज, रिकॉर्ड रूम से निकालने के एवज में प्रधान सहायक और सहकर्मी ने रिश्वत की माँग की थी। जिसके बाद मनोहर महतो ने ACB से शिकायत की थी।
 
एसीबी डीएसपी जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि जमीन दस्तावेज निकालने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायतकर्ता धैया निवासी मनोहर महतो ने पिछली 20 तारीख को एसीबी से  इसकी शिकायत की थी। टुंडी क्षेत्र में उनकी एक जमीन है जिसके सिलसिले में दस्तावेज निकालने को लेकर मनोहर से रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत का सत्यापन कर टीम ने कार्यालय में दबिश देकर रिश्वत लेते  गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इसी साल धनबाद रिकॉर्ड रूम से ही एक लिपिक शुवेंन्दु को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि इस साल का यह एसीबी का 11वां ट्रेप है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक की रिपोर्ट