Date: 10/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सांप के डसने के बाद भी उसे डब्बे में लेकर व्यक्ति अस्पताल पहुंचा ,प्रशासन ने की सांप को वन विभाग के हवाले  
 

12/31/2024 2:01:20 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :  आमतौर पर जीवित कोबरा सांप के नाम पर हीं लोग भयभीत हो जातें हैं। सांप के डसने के बाद लोग भयभीत स्थिति में न जाने क्या  क्या सोंचने लगतें हैं। लेकिन मुंगेर में सांप डसने से प्रभावित व्यक्ति द्वारा उस सांप को भी पकड़ ले पहुंचा आया था अस्पताल । जहां अस्पताल प्रशासन के द्वारा वन विभाग को बुला उसके हवाले किया गया सांप । तो सांप काटे व्यक्ति की सदर अस्पताल में चल रहा इलाज। घटना कुछ इस प्रकार है कि लखीसराय के बॉर्डर पे स्थित मेदनी चौकी निवासी दैनिक मजदूरी का काम करने वाला 35 वर्षीय रंजीत कुमार पिता दासों महतो को आज कोबरा सांप ने हाथ में काट लिया । जिसके बाद उसने उस सांप को पकड़ उसे डब्बा में बंद कर परिजनों के साथ ले उसे सदर अस्पताल पहुंच गया । जहां डॉक्टरों के द्वारा उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत आईसीयू में एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया । जहां उसकी।स्थिति नाजुक बनी हुई है । और अस्पताल प्रशासन के द्वारा वन विभाग को खबर दे उस सांप को उसके हवाले कर दिया गया । परिजनों ने बताया कि आज सुबह ही घर में एक सांप को देखा गया था जिसको भागने को ले सभी सदस्य घर के इधर उधर खोज रहे थे । काफी देर खोजने के बाद जब खाना कुट्टी काटने के लिए लेवारी का बोझा था उसे रंजित कुमार के द्वारा हटाया गया तो उसी के पीछे छुपे सांप ने उसके हाथ में डस लिया । जिसके बाद रंजीत ने उसे हाथ से पकड़ बोतल में बंद कर डॉक्टर को दिखाने अस्पताल ले पहुंचा । वहीं सांप को देख वहां लोग भी घबरा गए । पर वन विभाग की टीम के  द्वारा सूचना पे वहां पहुंच सांप को पकड़ अपने साथ ले गई। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव से मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट