Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पर आयोग का पक्ष वा प्रतिकार में राज्य के प्रतिपक्ष की आपत्ति और चेतावनी 

9/25/2024 5:26:57 PM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की 21 और 22 सितम्बर को हुई जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने निराधार ठहराया है। एवं परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद बरती गई सावधानियों पर एक प्रेस वार्ता में विस्तार से चर्चा की। अध्यक्ष ने बताया की परीक्षा के लिए कुल 6,39,900 वैध आवेदन प्राप्त हुए। आयोग द्वारा सभी प्राप्त हुए वैध आवेदक का प्रवेश पत्र जारी किये गए। दिनांक 21 एवं 22 सितम्बर को राज्य के सभी जिलों में बनाये गए 823 परीक्षा केन्द्रो पर तीन -तीन पालियों में परीक्षा हुई। इस परीक्षा में कुल उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या 3,04,769 रही। आयोग द्वारा परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रो पर 15,236  सीसीटीवी कैमरा और 9217 जैमर लगाए गए थे। सभी परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा निष्पक्ष,कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि अगर प्रश्न पत्र लीक होने का कोई प्रमाण मिलता है तो आयोग जांच करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों कि प्रिंटिंग से लेकर परीक्षा केंद्र में अभ्यार्थियों को प्रश्न पत्र दिए जाने तक सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसकी मॉनिटरिंग भी तीन स्तरों पर की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर सेण्टर सुपरीटेंडेंट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट और आब्जर्वर के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को मोबाइल ले जाने कि इजाजत  नहीं थी। इतना ही नहीं अभ्यार्थियों द्वारा परीक्षा लिखे जाने के बाद भी पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए विशेष निगरानी में आंसर शीट को कड़ी सुरक्षा में रखी गई है। आगे कॉपियों की जांच भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जायेगी।
 
 
इसके प्रतिकार में झारखंड के प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उक्त परीक्षा के बारे में सरकार की ओर से दी जा रही प्रतिक्रिया को महज बरगलाने का एक प्रयास बताया है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चेतावनी दी है कि वह सम्बंधित मामले में आयोग के अधिकारियों को बुलाकर मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही करे,अन्यथा भाजपा इसका मुहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद हमारी सरकार अगर झारखंड में बनी तो हम दिखाएँगे की उक्त परीक्षा कैसे ली जाती है,और गड़बड़ी कहा हुई। इस मामले में राज्य के युवाओ को ठगने की कोशिश की गई है।             
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट