Date: 10/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार 

7/30/2024 2:53:23 PM IST

104
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा के नेतृत्व में एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम समलापुर के अजय कुमार मंडल के घर में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध  करते हुए साईबर अपराधी  रंजीत कुमार महतो, उम्र 20 वर्ष, पिता हजारी महतो, ग्राम मुरलीडीह, थाना करमाटाँड़ तथा अजय कुमार मंडल, उम्र 22 वर्ष, पिता पाकुल मंडल, ग्राम झिलुवा,थाना नारायणपुर वर्तमान ग्राम समलापुर, थाना नारायणपुर के रहने वाले इन दोनों अपराधियों को फर्जी 11 मोबाईल, 16 सिम, एक ए०टी०एम० कार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड के साथ पकड़ा गया। इन अपराधियों की अपराध करने की शैली CREDIT/DEBIT CARD बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे ANYDESK, TEAM VIEWER डाउनलोड करवाकर CREDIT/DEBIT CARD सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना आदि शामिल है। 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट