Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर किलकारी बाल भवन में मकरसंक्रांति के पूर्व महोत्सव का आयोजन

1/13/2025 12:17:41 PM IST

7404
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : बिहार बाल भवन किलकारी में मकर संक्रांति के दो दिन पूर्व पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति के पहले आयोजित होने वाले मनोरंजक कार्यक्रम को लेकर बच्चों की अच्छी संख्या बाल भवन में देखने को मिलीं। वहीं बच्चों में पतंग महोत्सव को ले अलग तरह का उत्साह देखने को मिला। सुहानी ठंड के बीच निकली गुनगुनी धूप के बीच किलकारी परिसर में बच्चे रंग बिरंगी के पतंग उड़ाने में जुट गए। जहां संध्या तक बच्चों ने जमकर पतंगबाजी का मजा लिया। इसी क्रम में बच्चों ने स्वामी विवेकानंद की भी जयंती मनाई। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवन के बारे में बताया। वहीं किलकारी बाल भवन के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर ने बताया कि मकरसंक्रांति के पूर्व बाल भवन मुंगेर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया जहां किलकारी के बच्चों के द्वारा बनाए गए पतंगों से पूरा परिसर को सजाया गया। तरह - तरह के रंग बिरंगे पतंगों को उड़ाने का बच्चों के द्वारा अच्छा प्रयास किया गया। साथ ही बताया कि मकरसंक्रांति पे पतंगबाजी की परम्परा है जो आज के समय में कम होते जा रहे हैं। इसी उद्देश्य के साथ बच्चो को देश के परम्पराओं को जाने और उसका आनन्द उठाए इसी को ले पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो इम्तियाज की रिपोर्ट