Date: 22/01/2025 Wednesday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
पंजाब
odisa
झारखण्ड
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
रेलवे में एजेंसी ने किया घोटाला, घोटाले में इस स्टेशन का नाम सामने
1/22/2025 2:49:39 PM IST
78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Garhwa
: जिले में एक बार फिर बड़ा घोटाला सामने आया है। दरअसल नगर उंटारी रेलवे स्टेशन से कटे टिकट की राशि बेच कर एजेंसी ने रेलवे के बैंक खाते में जमा नहीं किया। जब मामले का खुलासा हुआ तो रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्टेशन प्रबंधक ने नगर उंटारी थाना में मंगलवार देर रात प्राथमिकी दर्ज कराई है। अब तक 2 करोड़ रुपये के घोटाले का पता चला है। यह सिर्फ एक रेलवे स्टेशन की राशि है। घोटाले की राशि अधिक होने की आशंका है। सूत्रों की मानें तो बरवाडीह से लेकर गढ़वा स्टेशन तक यह एजेंसी काम करती हैं, बड़े स्तर पर रेलवे ने जाँच शुरु कर दी है। मंगलवार देर रात प्राथमिकी दर्ज हुई है। एसपी दीपक पाण्डेय ने प्राथमिकी होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन में टिकट बिक्री के 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये का घोटाला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घोटाला वर्ष 2023 में हुआ है। टिकट राशि की घोटाला करने का आरोप एसबीआई द्वारा स्टेशन से बैंक तक पैसे लेकर जमा करने के लिए अधिकृत एजेंसी राईटर सेफ गार्ड लिमिटेड (डब्ल्यूएसजी) के बाईकरों (कर्मियों) पर लगा है। उक्त कंपनी के दो कर्मी अजय कुमार गुप्ता और प्रेमचंद्र प्रजापति पर राशि के कथित घोटाले का आरोप है। इसका खुलासा रेलवे के बैंक खाते के स्टेटमेंट की जांच पड़ताल के बाद हुआ है। रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार ने नगर ऊंटारी थाना में आवेदन देकर बाईकर अजय कुमार और प्रेमचंद कुमार के विरुद्ध राशि गबन करने का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल दोनों कर्मी फरार चल रहे हैं। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन आय की रकम को स्टेशन से लेकर बैंक में जमा करने के लिए रेलवे और एसबीआई के बीच 31 अक्टूबर 2020 को एग्रीमेंट किया गया था। उसके बाद से एग्रीमेंट के तहत बैंक के द्वारा अधिकृत एजेंसी डब्ल्यूएसजी के बाईकर के द्वारा ही स्टेशन से टिकट बिक्री के पैसों को ले जाकर बैंक में रेलवे के खाता संख्या 32595570076 में जमा करना था। उसके बाद बैंक से प्राप्त रसीद को स्टेशन में जमा करना था। उसी प्रक्रिया के तहत एजेंसी के द्वारा नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के वर्ष 2023 में हुए टिकट बिक्री की राशि लगभग 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये एजेंसी के बाईकर अजय कुमार और प्रेमचंद्र ने बैंक में जमा नहीं किया। उसके बदले बैंक में राशि जमा करने का फर्जी प्राप्ति रसीद स्टेशन प्रबंधक को लाकर जमा करते रहे। यह क्रम एक वर्ष तक चलता रहा। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाईकर हर दस-पंद्रह दिन पर बैंक में राशि जमा करने के नाम पर मोटी राशि का गबन करते गये। उसके एवज में फर्जी रसीद स्टेशन प्रबंधक के यहां जमा करते गये। इसका खुलासा तब हुआ जब धनबाद रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में लगातार राजस्व की कमी होने पर रेल विभाग हरकत में आ गया। रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की। अधिकारियों ने सभी स्टेशन को अपने स्टेशन से बाईकर द्वारा भेजे गये रकम और एसबीआई में रेलवे के खाते में जमा किये गये रकम की जांच करने का आदेश दिया। जांच के क्रम में नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन प्रबंधक के द्वारा जब बैंक से स्टेटमेंट और बाईकर द्वारा जमा की गई प्राप्ति रसीद की जांच की तो पता चला कि बाईकर ने बैंक में राशि जमा ही नहीं किया है, साथ ही फर्जी तरीके से प्राप्ति रसीद को स्टेशन में जमा किया है। जांच के क्रम में स्टेशन प्रबंधक ने पाया कि 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक लगभग 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये आरोपी बाईकर अजय कुमार और प्रेमचंद्र ने स्टेशन से बैंक में जमा करने के लिये पैसा लिया। इस संबंध में जिले के एसपी ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में स्टेशन में कार्यरत रेल कर्मियों से पूछताछ की गई है। जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
बड़ा हादसा : ट्रैन ने दूसरे ट्रैन के यात्रियों को कुचला, 8 पैसेंजर्स की मौत, पुष्पक एक्सप्रेस में फैली थी अफवाह
#
JEE एग्जाम से पहले हौसला बढ़ाने पहुंची मां, गेट खोला तो मिला बेटा का शव
#
साइबर अपराधियों के प्रति पुलिस सख्त, अपार्टमेंट के अंदर से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार
#
माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
#
स्कूल में भी बेटियां सुरक्षित नहीं, छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाया बैड टच का गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने जमकर पीटा
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
चौपाल लगाकर कंपनी के कर्मचारियों के परिजनों को जागरूक किया जा रहा है -- सीएमडी
#
सीएम की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक
#
खतरे में थी बच्चे की जान,ऑपरेशन कर डॉक्टर ने बचाई जान
#
सदर अस्पताल से डॉक्टर नदारद,मरीजों की बढ़ी परेशानी,हुआ हंगामा