Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

JEE एग्जाम से पहले हौसला बढ़ाने पहुंची मां, गेट खोला तो मिला बेटा का शव

1/22/2025 5:13:07 PM IST

16
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Rajasthan : कोटा में एक ही दिन में दो स्टूडेंट्स के सुसाइड से हड़कंप मच गया है। बुधवार को सुबह 9 बजे नीट की 
तैयारी कर रही 24 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या की खबर समाने आई थी, इसके कुछ घंटे बाद ही एक और छात्र आत्महत्या का मामला 
सामने आया है। कोटा में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा 18 वर्षीय छात्र अपने रूम में मृत मिला। छात्र, इस बार जेईई मेन्स 
परीक्षा में बैठने वाला था, जो 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र असम का रहने वाला था और IIT-JEE की तैयारी करने कोटा आया था। आज दोपहर करीब 2 बजे छात्र की मां कोटा पहुंची थी। बेटे के रूम का दरवाजा खोला तो बेटे का शव दिखाई दिया। यह देखकर छात्र की मां वहीं बेहोश हो गई। वहां मौजूद लोग दोनों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। वही राजस्थान को कोचिंग नगरी कहे जाने वाले इस साल भी छात्र आत्महत्या का दुखद सिलसिला जारी है। बीते 5 घंटे में स्टूडेंट सुसाइ़ड की यह दूसरी घटना है। सुबह 9 बजे कोटा में रहकर अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET UG की तैयारी कर रही 24 वर्षीय छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। मृतक छात्रा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी। हालांकि दोनों ही छात्रों के पास से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। 
 
मुस्कान कोयलांचल लाइव डेस्क