Date: 12/03/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

किशनगंज में बेखौफ चोरों का तांडव, रेलवे ठेकेदार के घर करीब एक करोड़ की चोरी, मचा हड़कंप

1/27/2025 11:28:18 AM IST

7346
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Kishanganj : किशनगंज में एक बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस को चिंता में डाल दिया है। NH 27 पर स्थित रेलवे ठेकेदार आरएन चौधरी के घर से शातिर चोरों ने करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति पार कर दी। चोरी की यह वारदात उस समय हुई, जब गृहस्वामी बेंगलुरु में थे और घर बंद था। चोरों ने बड़ी चतुराई से वारदात को अंजाम दिया। सबसे पहले उन्होंने घर के सीसीटीवी कैमरों को लुंगी और कपड़ों से ढक दिया। चोरी के बाद वे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान न हो सके। रविवार सुबह लगभग 9 बजे जब आरएन चौधरी के कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे, तब उन्हें चोरी का पता चला। कर्मचारियों ने तुरंत गृहस्वामी को सूचित किया और टाउन थाने में इसकी जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोर 20 लाख रुपये नकद और करीब डेढ़ किलो सोना लेकर फरार हो गए। चुराई गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। यह घटना किशनगंज टाउन थाना के बिल्कुल नजदीक की है, जो पुलिस के लिए और भी बड़ी चुनौती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
 
मुस्कान कोयलांचल लाइव डेस्क