Date: 13/02/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर चोट करता  'कोई जगह खाली नहीं' नुक्कड़ नाटक का आयोजन, खूब सराहना बटोरी  
 

1/29/2025 11:40:37 AM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : आज के समाज की व्यापक समस्या बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर चोट करते नाटक ' कोई जगह खाली नहीं ' की नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति का आयोजन भोजपुरी विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में हुआ। नाटक की प्रस्तुति एकला चलो रे नाट्य संस्था की तरफ से की गई। नाट्य गुरु और साहित्यकार प्रो श्याम मोहन अस्थाना के जन्मशती वर्ष पर हुई इस प्रस्तुति को विभिन्न विभागों के छात्रों और शिक्षकों को जमकर सराहा। प्रस्तुति के बीच में लगातार तालियां बजती रहीं। नाटक एक बेरोजगार युवक लक्ष्मीशंकर की कथा है जिसे योग्य और उच्च डिग्रीधारी होने के बावजूद नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती है और बात अंत में यमराज और भगवान शिव तक जा पहुंचती है। प्रो श्याम मोहन अस्थाना द्वारा लिखित इस नाटक की परिकल्पना रंगकर्मी चंद्रभूषण पांडेय और निर्देशन रितिक सुंदरम ने की थी। नाटक में लक्ष्मीशंकर और शवयात्री की भूमिका में रितिक मिश्र, मुंशी जी, स्व शीतल प्रसाद और शव की भूमिका में कुणाल कुमार, यमराज और शवयात्री की भूमिका में गोकुल गुलशन, मुख्य शवयात्री की भूमिका में सुंदरम उपाध्याय और कोरस तथा शवयात्री की भूमिका में चंद्रभूषण पांडेय थे। नाटक के सभी कलाकार विश्वविद्यालय के ही छात्र हैं।नाट्य प्रस्तुति में स्नातकोत्तर हिंदी भोजपुरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो अयोध्या प्रसाद उपाध्याय, प्रो रविन्द्र नाथ राय, प्रो नीरज सिंह, वर्तमान विभागाध्यक्ष प्रो दिवाकर पांडेय, शिक्षिका कौशल्या शर्मा, डॉ रविशंकर सिंह, वरिष्ठ कवि आलोचक जितेंद्र कुमार, जनार्दन मिश्र, पी एन बी पेंशनर समाज के अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी सहित, रंगकर्मी ओ पी पांडेय, डब्लू कुमार, शोधार्थी संजय कुमार, राजेश कुमार, सौरभ कुमार, अनिरुद्ध सिंह सहित कई विभागों के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। नाट्य प्रस्तुति के बाद सभी कलाकारों को भोजपुरी विभाग की ओर से अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति को साकार करने में भोजपुरी छात्र संघ के सदस्यों और विभाग के शिक्षकेतर कर्मचारियों नीलम देवी, मनोज कुमार तथा उत्तम तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट