Date: 04/02/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सुजकी मोटर्स गुजरात हंसलपुर की कैम्पस आज सरकारी आईआई टी धनबाद में 
 

2/4/2025 7:24:50 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : सरकारी आईआई टी धनबाद में अगामी 5 दिसंबर को सुजकी मोटर्स गुजरात हंसलपुर की कैम्पस होगी।  इसमें सरकारी आईआई टी धनबाद व सरकारी आईआई टी गोविंदपुर के उत्तीर्ण छात्र व छात्राएं शामिल हो सकतें हैं। यह कैम्पस सुबह 11  बजे शुरू होगी। इसमें विभिन्न ट्रेडों से वर्ष 2019 से 2025 तक के अभ्यर्थी भाग लें सकतें हैं। 
क्या होगी उम्र सिमा : 18 से 24 वर्ष की उम्र सीमा वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।
क्या होगी योग्यता : न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ एस एस सी 10 वीं उत्तीर्ण तथा 50 प्राप्तांक के साथ आईआई टी ट्रेड में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
 आईआई टी में किस किस ट्रेड से हो उत्तीर्ण : फीटर, डीजल मैकेनिक ,मोटर मैकेनिक ,टर्नर , मशीनिस्ट ,वेल्डर ,इलेक्ट्रॉनिक ,सीट मेटल ,टूल एण्ड मशीन डाई मेकर ,प्रोसेसिंग ऑपरेटर ,ट्रैक्टर मैकेनिक ,वायरमैन पेंटर जेनरक सी ओ ई ( ऑटो मोबिल )
इस कैंपस में सफल बच्चों को समूची मानदेय के साथ साथ दो पीस यूनिफॉर्म एक पीस सेफ्टी सूज सहित कैंटीन की सुविधा तथा कंपनी रूल के अनुसार अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। या जानकारी संस्थान के चीफ प्लेसमेंट ऑफिसर राकेश कुमार ने दी है। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क