Date: 12/03/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मजदूरों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, 4 श्रम कोड मुद्दा 

2/5/2025 2:09:39 PM IST

7348
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद जिला मुख्यालय में संयुक्त सेंट्रल ट्रेड यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं केंद्र सरकार द्वारा 4 श्रम कोड लागू किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मजदूरों ने कहा कि चार श्रम कोड जो लागू किया गया है, उसकी वजह से बजट में जो कल्याणकारी योजनाएं मजदूरों के लिए बनाई गई थी वह समाप्त हो जाएगी। इसकी चार श्रम कोड की प्रतियां भी जिला समाहरणालय के समक्ष जलाई गई। इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले नेताओं एवं मजदूरों ने साफ तौर पर कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह मजदूरों के खिलाफ है। उनका कहना था कि केंद्र की सरकार श्रमिकों की विरोधी है, इस सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया है उसमे मजदूर एवं श्रमिकों के लिए जो पूर्व से निर्धारित कल्याणकारी योजनाएं थी, उसको समाप्त कर दिया गया है। इसको लेकर पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ मजदूरों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार को यह बजट जो मजदूर विरोधी है, उसे हर हाल में वापस लेना होगा। आने वाले दिनों में यूनियन के बैनर तले हड़ताल किया जाएगा, इतना ही नहीं नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह बजट सिर्फ दिखावे का बजट है। केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है उसे देखने से या साफ पता चलता है कि मजदूरों के लिए इस बजट में कहीं कोई प्रावधान नहीं है। यह प्रदर्शन जहानाबाद जिला मुख्यालय के अरवल मोड़ से निकलकर विभिन्न मुख्य मार्ग से होते हुए जहानाबाद जिला समाहरनालय के समक्ष पहुंची जहां चार श्रम कोड की प्रतियां जलाई गई।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट