Date: 12/03/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रिंस खान गैंग के चार गुर्गे को पुलिस ने दबोचा, रंगदारी और दहशत फैलाने के बना रहे थे योजना,कट्टा,गोली,बम बरामद 

2/5/2025 4:38:35 PM IST

7346
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : पुलिस ने कुख्यात प्रिंस खान के गिरोह से जुड़े चार बदमाशों को पुलिस ने कल रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने देशी कट्टा जिन्दा गोली और बम बरामद की है। इस बात की जानकारी डीएसपी लौ एंड आर्डर नौशाद आलम ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया की कल रात लगभग 2 बजे के आसपास धनबाद एसएसपी को गुप्त सूचना मिली के मटकुरिया पावर हाउस तथा रेलवे लाइन के बीच बाउंड्री के किनारे कुछ अपराधकर्मी जुटे हुए है। जो हथियार से लैस है और गैर क़ानूनी रूप से संगठित हो कर लोगो को डराने और  धमकाने की कोशिश कर रहे है। ताकि क्षेत्र में उनकी रंगदारी कायम रहे। एसएसपी के गुप्त सूचना के बाद धनबाद एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी लौ एंड आर्डर के नेतृत में एक टीम गठित की गयी। गठित टीम के द्वारा मटकुरिया के किनारे पहुँच चारो और से घेराबंदी कर चारो अपराधियों को पकड़ लिया। पकडे गए अपराधियों में आज़ाद आलम उर्फ़ आज़ाद खान, सोनू कुमार नायक, सचिन यादव, और गोलू कुमार रवानी उर्फ़ बूंबा शामिल है। पकडे गए इन अपराधियों के पास से  पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिन्दा गोली, और चार सुतली बम बरामद की है।  हम आपको बता दे कि नवंबर 2021 में प्रिंस खान ने नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ़ नन्हे की गोली मार कर हत्या कर दी थी,उसके बाद से वह धनबाद के कारोबारियों, ठेकेदारों, अफसरों, राजनीतिज्ञों से लेकर पुलिस तक को धमकाता है। प्रिंस खान भारत देश से फरार होकर पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से विदेश में छिपा हुआ है धनबाद पुलिस के अलावा सीबीआई और इंटरपोल उसकी तलाश कर रहीं है। जबकि वो पूरे ठाठ से दुबई से अपने रंगदारी और वसूली गैंग को ऑपरेट कर रहा है। हत्या , रंगदारी वसूली के वारदात को अपने गुर्गों के माध्यम से अंजाम देता रहा है। हालांकि पुलिस के दबाव बढ़ने के बाद इसमें कमी आई है। अब तक उसके गैंग के दर्जनों अवराधी को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  इस छापेमारी दल में डीएसपी लौ एंड आर्डर नौशाद आलम, बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, सुमन सौरभ,रंजीत कच्छप, मनोज कुमार चौताम्बा, दिनेश कुमार पांडेय, इस्लाम अंसारी शामिल रहे।  
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से मुस्कान की रिपोर्ट