Date: 12/03/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साइबर क्राइम का अब नया तरीका  : सावधान , जंप टेक्निक के जरिए हो रही है ठगी 

2/6/2025 3:09:41 PM IST

7344
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : फोन पे, गूगल पे, पेटीएम या इसी तरह की अन्य यूपीआई का प्रयोग करने वाले लोगों को अब एक नए तरह के तरीके से ठगा जा रहा है, जिसमें कोई भी आसानी से फंस सकता है। इस तकनीक को Jump Technic का नाम दिया गया है। 
इसमें साइबर ठग आपको कोई छोटी राशि जिस पर आप शक ना करें भेजता है, जैसे कि 2000 यह राशि सच में ही आपको भेजी जाती है और आपके पास इसका जमा होने का टैक्स्ट मेसेज या नोटिफिकेशन भी आता है। इसमें ठग द्वारा तकनीक के जरिए ऑटोमैटिकली अमाउंट निकालने का सिस्टम सेट कर दिया जाता है। आप बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही यूपीआई पर जाकर अपना पिन डालते हैं, वैसे ही आपके खाते से अमाउंट उसे ट्रांसफर हो जाती है। 
 
*इससे बचने का तरीका है कि जब भी आपके पास बिना उम्मीद के या किसी अनजान नंबर से पेमेंट आए तो आप यूपीआई पर चेक करने के लिए पहले एक बार जानबूझ कर गलत पिन डाल दें ऐसा करने से ठग द्वारा सेट की हुई withdrawal अमाउंट अपने आप कैंसिल हो जाएगी। 
 
इस पोस्ट को अपने परिवार और दोस्तों को जरूर शेयर करें इससे पहले कि वो इस तरह के किसी ट्रैप का शिकार हो जाएं ।
 
ऐसे मामलों की रिपोर्ट 1930 या cybercrime.gov.in पर करे।
Be Alert, Be Safe*तरह की अन्य यूपीआई का प्रयोग करने वाले लोगों को अब एक नए तरह के तरीके से ठगा जा रहा है, जिसमें कोई भी आसानी से फंस सकता है। इस तकनीक को *Jump Technic का नाम दिया गया है। 
इसमें साइबर ठग आपको कोई छोटी राशि जिस पर आप शक ना करें भेजता है, जैसे कि 2000 यह राशि सच में ही आपको भेजी जाती है और आपके पास इसका जमा होने का टैक्स्ट मेसेज या नोटिफिकेशन भी आता है। इसमें ठग द्वारा तकनीक के जरिए ऑटोमैटिकली अमाउंट निकालने का सिस्टम सेट कर दिया जाता है। आप बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही यूपीआई पर जाकर अपना पिन डालते हैं, वैसे ही आपके खाते से अमाउंट उसे ट्रांसफर हो जाती है। 
 
*इससे बचने का तरीका है कि जब भी आपके पास बिना उम्मीद के या किसी अनजान नंबर से पेमेंट आए तो आप यूपीआई पर चेक करने के लिए पहले एक बार जानबूझ कर गलत पिन डाल दें ऐसा करने से ठग द्वारा सेट की हुई withdrawal अमाउंट अपने आप कैंसिल हो जाएगी। 
 
इस पोस्ट को अपने परिवार और दोस्तों को जरूर शेयर करें इससे पहले कि वो इस तरह के किसी ट्रैप का शिकार हो जाएं ।
 
ऐसे मामलों की रिपोर्ट 1930 या cybercrime.gov.in पर जरूर करे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क