Date: 12/03/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चोरों की अनोखी करतूत : सोने के दाम में पीतल बेच, लाखों रुपये ले चम्पत 

2/6/2025 3:52:41 PM IST

7348
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad : औरंगाबाद के अंबा में एक दुकानदार से शातिर ठगों ने नकली सोना बेचकर दस लाख रुपए ठग लिये। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे एक महिला और एक युवक साफ़ -साफ़ दिख रहे हैं।
ठगी का शिकार हुआ अवधेश विश्वकर्मा अंबा बाजार का ही रहने वाला है। इसके पूर्व ठगों ने अंबा बाजार के फर्नीचर कारोबारी तथा वकील को ठगी का शिकार बनाया था। ठगी का शिकार हुए अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एक महिला व युवक एक सप्ताह पूर्व दुकान पर नानी नाती बन कर पहुंचे तथा दुकानदार से चांदी के कुछ सिक्के दिखाकर पहले उसे अपने जाल में फंसाया। बाद में सोना बेचने की बात कही। दोनों के बीच सौदेबाजी हुई तथा झारखंड के डाल्टनगंज में सोना की डिलीवरी देना तय हुआ। इसके बाद दुकानदार कर्ज लेकर सोना खरीदने डाल्टेनगंज पहुंच गया। जहां ठगों ने उसे 10 लाख रुपए लेकर लगभग आधा किलो सोना दिया। सोना लेकर वह घर पहुंचा तथा जांच कराया तो पीतल निकला। इसके बाद उसके होश उड़ गए। उसने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। ठगों का मोबाइल नंबर भी बंद है। फिलहाल ठगी का शिकार हुआ दुकानदार ठगों की तस्वीर लेकर दर-दर की ठोकरे खा रहा है। उसने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट