Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह,कह दी बड़ी बात
 

2/8/2025 6:52:41 PM IST

7349
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
MUNGER : मुंगेर आसा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (आर० सी० पी० सिंह) कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर मुंगेर के टाऊन हॉल पहुंचे।  जहां मौजूद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जम कर फूल माला और अंग वस्त्र दे सम्मानित किया । मीडिया को दिए अपने बयान में आर० सी० पी० सिंह ने बताया कि 2025 चुनाव को ले वे तैयारी कर रहे है।  बिहार के अभी सीटों पे वे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है साथ ही दिल्ली चुनाव के मतगणना को ले बड़ा बयान देते हुए बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव पे भी साधा निशान कहा कि जनता के जनादेश को हमेशा मानने के लिए तैयार रहना चाहिए । परिवर्तन प्राकृतिक का नियम है दस वर्षों के बाद वहां परिवर्तन हुआ । जबकि बिहार में तो 20 साल हो गए है । राइटिंग ऑन थे वॉल एक दम स्पष्ट है कि बिहार में भी परिवर्तन होगा। साथ ही उहोंने ने गठबंधन को ले कहा कि उन्हें किसी पार्टी से शिकायत नहीं है । जो हम लोगों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगें हम उनके साथ जायेगें और समय आने पर स्थिति के अनुसार वे निर्णय लेंगे । एनडीए में जाने के मामले में बताया कि उनका दरवाजा खुला हुआ है वे सभी को पसंद करते नापसंद किसी को नहीं करते । 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट