Date: 12/03/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए डीसी और एसएसपी ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

2/10/2025 5:55:09 PM IST

7354
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
dhanbad : धनबाद  के 105 परीक्षा केंद्रों पर 11 फरवरी से 3 मार्च तक वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को न्यू टाउन हॉल में सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सेंटर सुपरिंटेंडेंट को परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने, परीक्षा केंद्र में पानी, बिजली, पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ शौचालय, सीसीटीवी सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा परीक्षा अवधि में सीसीटीवी से निगरानी रखने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच करने, उनकी पहचान सुनिश्चित करने, समय पर प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने, परीक्षार्थी के फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ चेहरे का मिलान करने, किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नहीं ले जाने देने, समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने तथा परीक्षा केंद्र के बाहर लोगों का जमवाड़ा नहीं लगने देने का निर्देश दिया।
11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। 
बैठक में उपायुक्त  माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त  सादात अनवर, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी  राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी  निशु कुमारी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर  नौशाद आलम, डीएसपी सुमित कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क