Date: 08/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

"  Building Safe Spaces Through Posh Awarenss. " विषय पर गुरुनानक कॉलेज धनबाद में वेबिनार पर हुई कई महत्वपूर्ण चर्चाएं 

3/11/2025 3:24:03 PM IST

169
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : गुरु नानक कॉलेज धनबाद के राजनीतिक विज्ञान विभाग और विमेन सेल द्वारा  "  Building Safe Spaces Through Posh Awarenss. " विषय पर हुई वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता थी रक्षिन प्रोजेक्ट की प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ राम्या निसाल। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग अध्यक्ष डॉ मीना मालखंडी ने की। डॉ राम्या निसाल ने कार्यक्रम के विषय पर विस्तार पूर्वक बोलते हुए कुछ अति महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि हमारे आसपास के माहौल में कौन सी बातें, कौन सी क्रिया, कौन से शब्द और कौन सी और कैसी नजर वास्तव शारीरिक और मानसिक शोषण को जाहिर करते हैं और बढ़ावा देती है इस बात की जागरूकता अति आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर भी व्यापक प्रकाश डाला कि अगर किसी के साथ इस प्रकार की घटना होती है तो उसके बारे में कहां-कहां शिकायत की जा सकती है और उसका भी जिक्र किया कि जहां शिकायत की जाती है उनकी कार्य प्रणाली कैसी है। महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष आर एस चहल सर ने महाविद्यालय में इस  विषय से संबंधित एक कमेटी गठित करने का सुझाव दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संजय प्रसाद सर ने  डॉ राम्या निशाल को महाविद्यालय में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम  में कुल 171 छात्र -छात्राओं ने पंजीकरण कराया l कार्यक्रम में भूदा कैंपस के प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर अमरजीत सिंह, बैंक मोड कैंपस की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ रंजना दास, प्रोफेसर साधना सिंह, प्रोफेसर सोनू यादव, प्रोफ़ेसर दीपक कुमार, डा वर्षा सिंह, प्रोफेसर अभिषेक सिन्हा, प्रोफेसर स्नेहल,  प्रोफेसर संजय सिन्हा, प्रोफेसर संतोष कुमार, प्रोफेसर पीयूष अग्रवाल, प्रोफेसर नमिता कुमारी, प्रोफेसर सिमरन छाबड़ा और नुसरत परवीन और सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने अपनी अपस्थिति दी।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क