Date: 12/03/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन भी है चुस्त दुरुस्त  

2/12/2025 1:58:51 PM IST

7350
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर में माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा घाटों का नज़ारा देखने लायक है जो बहुत ही खूबसूरत है। माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है, श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर की पूजा अर्चना, माघी पूर्णिमा में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है। वही गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर किया गया है विशेष इंतजाम। मुंगेर में आज माघी पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर पुण्य कमाने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा को देवता धरती पर आते हैं, उनसे आशीष लेने, मुंगेर जिला के कई गंगा घाटों पर माघी स्नान करने श्रद्धालु सुबह से ही गंगा घाटों पर पहुंचने लगे है।
वही माघी पूर्णिमा में गंगा स्नान का विशेष महत्व होने के कारण श्रद्धालु दूर दराज से भी मुंगेर के कष्टहरणी गंगा घाट, बबुआ गंगा घाट, सोझी गंगा घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर स्नान के लिय हजारों की संख्या में श्रद्धालु अहले सुबह से ही पहुंचने लगे है। वही जहां श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर हर हर गंगे कहकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा अर्चना की तो गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना भी की और भिक्षुको को दान दक्षिणा भी दिया।
वही सुरक्षा को लेकर गंगा घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिसमें  गंगा घाटों पर दंडाधिकारी, पुलिस बल के साथ ही गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। वही गंगा घाट पे स्नान कर रहे लोगों ने बताया कि माघ माह में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस दिन लोग गंगा स्नान करने के बाद दरिद्र को दान पुण्य भी करते है और आज के दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है तथा दान का विशेष महत्व है।  
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट