Date: 24/03/2025 Monday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
पंजाब
odisa
झारखण्ड
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
रविदास जयंती के अवसर पर शानदार आयोजन, दिया एकता भाईचारे का सन्देश
2/12/2025 3:53:58 PM IST
7359
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia
: सिंदरी में रविदास जयंती के मौके पर एक शानदार आयोजन किया गया था, जिसमें स्थानीय समुदाय के सदस्य, धार्मिक और सांस्कृतिक लोग एक साथ जुटे थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संत रविदास की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करना और समाज में उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना था। आयोजन में पूजा, हवन और प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक कृत्य किए गए, जिससे माहौल पूरी तरह से भक्तिमय और श्रद्धा से भरा हुआ था। आयोजन की शुरुआत धार्मिक अनुष्ठान से हुई, जिसमें पूजा और हवन का आयोजन किया गया। यह समय लोगों के लिए आत्मिक शांति प्राप्त करने का अवसर था, जिसमें सभी ने मिलकर इस पावन दिन को श्रद्धापूर्वक मनाया। पूजा और हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। यह एक सामाजिक गतिविधि थी, जिसमें लोगों को प्रसाद के रूप में धार्मिक आशीर्वाद प्राप्त हुआ। प्रसाद वितरण के दौरान एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। जिसमें विशेष रूप से गरीबों और जरूरतमंदों को मदद दी गई। यह कार्यक्रम आयोजन के सामाजिक पहलू को दर्शाता है, जिसमें सामूहिक रूप से समाज की भलाई के लिए कार्य किया गया। इस आयोजन में कई प्रमुख व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, जिनका योगदान इस आयोजन को सफल बनाने में अहम रहा। इन व्यक्तियों ने न केवल आयोजन में भाग लिया, बल्कि समाज में संत रविदास के विचारों को फैलाने का कार्य भी किया। बुधन राम का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन और सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाई। राजेश पासवान ने धार्मिक गतिविधियों में सहभागिता निभाई और आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्य किया। शिवपूजन राम ने हवन और पूजा में सहयोग दिया। भोला पासवान ने प्रसाद वितरण और अन्य आयोजनों में अपना योगदान दिया। रविंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम के संचालन और समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समर्पण और सांस्कृतिक तत्वों को जोड़ना था, आकाश राम ने सामाजिक कार्यों में सक्रिय भाग लिया और आयोजन के उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग किया।
संत रविदास की शिक्षाएँ समाज के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने हमेशा समानता, एकता और प्रेम का संदेश दिया। उनके अनुसार, समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और सभी लोगों को एक समान अधिकार मिलने चाहिए। उनका यह संदेश आज भी हर समाज और समुदाय में एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देता है। सुरेश प्रसाद, मदन प्रसाद, दिनेश सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, गौतम प्रसाद, अजय कुमार, जितेन्द्र शर्मा, शिवपुजन राम, भोला पासवान, के के आर्या, शंकर राम, अजय राम, रविन्द्र राम, राजेश पासवान, नरसिंह राम, कामेश्वर सिंह, समिति के अध्यक्ष बुधन राम उपस्थित थे। इस आयोजन के दौरान, लोगों ने रविदास जी के विचारों को मान्यता दी और यह सिद्ध किया कि उनकी शिक्षाएँ आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने, मानवता का संदेश फैलाने और सामाजिक सुधार की दिशा में कार्य करने का एक माध्यम होते हैं।
रविदास जयंती का आयोजन एक धार्मिक और सामाजिक उत्सव के रूप में हुआ, जिसमें न केवल संत रविदास की पूजा की गई, बल्कि उनके द्वारा दिए गए संदेशों का प्रचार-प्रसार भी किया गया। सिंदरी में आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज में एकता, समानता, और भाईचारे का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने अपने योगदान से इसे सफल बनाने में मदद की और यह आयोजन आने वाले समय में भी याद रखा जाएगा।
कोयलांचल लाइव के लिए झरिया से शिवम् पांडेय की रिपोर्ट
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
महापर्व रामनवमी को लेकर अखाड़ा के अध्यक्ष सचिव टिम को अस्त्र-शास्त्र का वितरण
#
और जमशेदपुर में मौसम ने बदली करवट बूंदाबांदी बारिश शुरू
#
गायत्री शक्तिपीठ में शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ शुरू, भव्य कलश रथ यात्रा में शामिल हुई विधायक रागिनी
#
सीएमडी आवास पर हुआ होली मिलन समारोह, हर धर्म के लोगों ने पेश की एकता का मिसाल
#
शांति और आपसी भाईचारे के बीच दूसरे दिन भी लोगों ने खेली होली
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
पुलिस और अपराधियों के बीच हुई इनकाउंटर में दो अपराधी घायल, प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार भाग रहे से अपराधी
#
होली के तैयारी में जुटे शराब तस्कर,पुलिस ने फेरा पानी,भारी मात्रा में टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त
#
होली से पूर्व पति ने ही अपनी पत्नी कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतारा
#
40000 रूपये रिश्वत लेते विजिलेंस ने प्रखंड नाजिर व प्रमुख पति को किया आरेस्ट
#
भई शराब तो शराब ,दूध भी पीछे नहीं ? दूध विवाद ने ली दो की जान