Date: 25/01/2026 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल पिकअप से हो रही थी तस्करी
 

1/24/2026 6:32:39 PM IST

14
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
gaya  :बिहार के गयाजी मे मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बहेरा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने पार्सल पिकअप वाहन से करीब 234.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है।डीएसपी-2 अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 24 जनवरी 2025 की मध्य रात्रि बहेरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र से होकर एक पिकअप पार्सल वैन में भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देश पर एसडीपीओ शेरघाटी-2 अजय  कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।टीम में बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, नारकोटिक सेल, मद्य निषेध विभाग एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारी शामिल थे। डोभी–चतरा मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान संदिग्ध पिकअप को रोका गया। तलाशी में वाहन के अंदर बने गुप्त तहखाने से गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलीप कुमार यादव, निवासी मदनपुर थाना क्षेत्र, औरंगाबाद के रूप में हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस तस्करी नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
 
गाया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट