Date: 23/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर " मैं हूं धनबाद " समूह ने मनाया स्थापना दिवस

2/22/2025 5:00:11 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : " मैं हूं धनबाद " समूह ने शनिवार को गोविंदपुर में अपनी स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत समूह के सदस्य गण के द्वारा केक कटिंग सेरेमनी के साथ हुई। मौके पर समूह की अध्यक्ष पूजा रत्नाकर  ने समूह के सफर के विषय में लोगों को अवगत कराया तथा कई पुरानी यादों को सदस्यों के बीच साझा किया। तत्पश्चात समूह के सदस्य गण के द्वारा केक कटिंग सेरेमनी किया गया तथा नेशनल हाईवे से गुजरने वाली दो पहिया, चार पहिया, गाड़ियों पर (रिफ्लेक्टिव टेप स्टीकर) रात्रि में चमकने वाला स्टीकर लगाया गया। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में थोड़ी कमी आ सके। कार्यक्रम का समापन मातृत्व संघ धनबाद शाखा की अध्यक्ष कल्पना झा  के द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद देकर किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रोड सेफ्टी एक्सपर्ट स्वतंत्र कुमार  मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मो सलाउद्दीन, मृदुल बोस, शुभंकर सरकार, मो नवाब अंसारी, जमशेद अंसारी, नवाब अंसारी, मनान अंसारी, शमशेर रजा तथा  मोहम्मद पप्पू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क