Date: 23/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और जब नए विधायक जयराम महतो ने ले ली पुलिस का रूप

2/22/2025 6:20:41 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Giridih  : और जब नए डुमरी विधायक जयराम महतो ने ले ली  पुलिस का रूप। उन्होंने डुमरी टोल प्लाजा के पास अवैध कोयल लदे ट्रकों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान स्थानीय डीएसपी और जयराम के समर्थक भी मौजूद रहें। धनबाद और बोकारो से कोयला लेकर आ रहे सभी ट्रकों की जांच पड़ताल की गई। इतना ही नहीं चालान भी चेक किया गया। इस दौरान दो अवैध कोयले से लदी ट्रक पकड़ी गई है। डीएसपी सुमीत  कुमार ने बताया कि इस मामले में जो भी संलिप्त होगा सभी प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।  विधायक जयराम महतो के अचानक मध्य रात्रि में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापेमारी की वजह से कोयला माफियाओं और स्थानीय पुलिस प्रशासन में भी अफरा तफरी का माहौल दिखा. बताया गया कि रोजाना सैकड़ो ट्रक अवैध कोयला लेकर इस रास्ते से गुजरते हैं। डुमरी विधायक के शिकायत के बावजूद जब प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तब विधायक जयराम महतो खुद अपने समर्थकों के साथ कुलगो स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचे और हंगामा करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पहुंची और उनका सहयोग किया। 
 
 
गिरीडीह से कोयलांचल लाइव के लिए नरेश गोस्वामी की रिपोर्ट