Date: 23/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लग्जरी कार से भारी मात्रा में पुलिस ने की शराब जब्त 
 

2/23/2025 12:52:24 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद जिले में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीआईयू और उमता-धरनई थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 912 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही शराब तस्कर कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई बलजोरी बिगहा एनएच-22 पर चेकिंग के दौरान की. बताया जा रहा है कि जब्त शराब झारखंड निर्मित थी और पटना में सप्लाई की जानी थी. 
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना-गया एनएच-22 से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है. इस सूचना के आधार पर डीआईयू और उमता-धरनई थाना की पुलिस ने सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान गया की ओर से आ रही एक लग्जरी कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार से 38 कार्टून में 912 बोतल शराब बरामद की.
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि गिरफ्तार तस्कर कन्हैया कुमार एक संगठित गिरोह का हिस्सा है. यह गिरोह झारखंड से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करता था. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क पटना तक फैला हुआ है और इससे पहले भी यह कई बार शराब की खेप ला चुके हैं.जहानाबाद पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर शराब तस्करी के खिलाफ यह तीसरी बड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले काको और कड़ौना थाना पुलिस ने दो गाड़ियों से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट