Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

होली से पूर्व दोल उत्सव की आकर्षण रही पारम्परिक वेश भूषा में शामिल संगीत स्कूल की छात्राएं 
 

3/9/2025 5:40:53 PM IST

118
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : बेंगोली समुदाय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली से पूर्व दोल उत्सव का आयोजन धनबाद में भी किया गया। धनबाद के बेकार बांध राजेन्द्र सरोवर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर से बेंगोली समुदाय के लोगों की जुटान हुई। मौके पर दर्जनों संगीत स्कूल की  छात्राओं ने पारम्परिक वेश भूषा में परास और गेंदा फुल से श्रृंगार कर होली उत्सव मनाई। इस अवसर पर धनबाद के निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी शामिल हुए। इस अवसर पर दोल उत्सव के माध्यम से देश वासियों को प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश भी दिया गया। साथ ही होली त्योहार में फुल और हर्बल गुलाल का प्रयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बागली समाज की महिला पम्पा पाल और आरती साह भी उपस्थित थीं। 
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट