Date: 08/04/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अब साइबर अपराध मुक्त होगा धनबाद, सिटी एस पी ने किया जागरूकता रथ को रवाना  
 

3/9/2025 7:29:13 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :  बढ़ते साईबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन धनबाद से एक जागरूकता रथ को रवाना किया गया।  सिटी एसपी, साईबर डीएसपी एवं समाजसेवी शरद दुदानी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।  इस बाबत सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि लोग साईबर ठगी से परेशान हैं।  साईबर ठगी से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता होनी जरुरी है।  यह रथ जिले भर में भ्रमण कर साईबर से बचाव के तरीके की जानकारी देगा।  रथ में कई जरुरी जानकारियां साझा की गई है जिसमे कि अपने ID पासवर्ड को कठिन बनाना, पासवर्ड पिन किसी से भी साझा नहीं करने, अनजाने लिंक को क्लिक नहीं करने समेत साईबर ठगी से जुड़ा कोई कॉल आने पर उसके झांसे में न आकर अपने नजदीकी थाना को सूचित करने से जुड़ी जानकारियां समाहित हैं।  सिटी एसपी ने बताया कि साईबर पुलिस साईबर ठगो पर लगातार नकेल कस रही है।  प्रतिबिंब पोर्टल का भी काफ़ी फायदा धनबाद साईबर को मिला है कई साईबर अपराधियों को सलाखो के पीछे डाला जा चूका है।  समाजसेवी शरद दुदानी ने बताया कि अपराधी अपराध के नए नए पेटर्न अपनाने लगे हैं अभीतक घरों प्रतिष्ठान में चोरी हो रही थी और अब साईबर अपराधी बैंक खाता को निशाना बना रहे हैं। 
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट