Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सीनियर हेमन ट्रॉफी में रोहतास ने बक्सर को दो विकेट से हराया कराई जीत दर्ज 

3/12/2025 5:32:19 PM IST

11
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : महराजा कॉलेज आरा में सीनियर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता आज रोहतास ने बक्सर को दो विकेट से हराकर अपनी जीत दर्ज कराई। यह प्रतियोगिता सुबह 9 बजे शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी ।बक्सर की तरफ से सौरभ ने 18 रन ,अभिषेक ने 19 रन  प्रकाश ने 25 रन तथा निखिल एवं अमृतेश ने 10-10 रनों का योगदान किया। रोहतास की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शुभम ने सर्वाधिक 6 विकेट, अंशु ने तीन विकेट तथा सिद्धार्थ ने एक विकेट लिया। मात्र 102 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम ने 10.4 ओवर में जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। रोहतास की तरफ से समरजीत ने सर्वाधिक 33 रन, सागर ने 25 रन तथा परवेज ने 14 रन बनाए। रोहतास जिला को 103 रनों का लक्ष्य 6.5 ओवर में प्राप्त करना था तब वह रन रेट में कैमूर से ऊपर रहती लेकिन रोहतास ने शानदार प्रयास किया लेकिन फिर भी 6 पॉइंट 5 ओवर में जीत के लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकी। उसे जीत प्राप्त करने के लिए 10.4 ओवर खेलना पड़ा ।आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहतास जिला के शुभम को शानदार गेंदबाजी के लिए इरास्तुति कंपनी की तरफ से ऑब्जर्वर विशाल दास द्वारा सम्मानित किया गया । आज के मैच के निर्णायक बिहार स्टेट पैनल के दीपक एवं नीरज थे, स्कोरिंग प्रियांशु एवं मोहम्मद शाहबाज ने की । पूरे मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी, पूर्व सीनियर खिलाड़ी एवं काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। कल लीग चरण का दसवां एवं आखिरी मैच भोजपुर जिला बनाम बक्सर जिला के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज की टर्फ विकेट पर होगा| इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट