Date: 03/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मंडल कारा धनबाद में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप में 215 बंदियों का इलाज

3/16/2025 5:31:41 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : झालसा के तत्वाधान मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर रविवार को मंडल कारा धनबाद में जेल अदालत का आयोजन किया गया । इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया कि आज जेल अदालत मे एक मामलों को सुनवाई के लिए रेलवे के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार के समक्ष रखा गया उसे मामले की सुनवाई कर जेल अदालत के बेंच से रिहा किया गया और साथ ही झालसा के आदेश पर मंडल कारा में बंदियों के बीच मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिसिन विभाग से डॉ. राजीव कुमार सिंह , नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सरोजिनी मुर्मू , डॉ. मुकेश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं रामप्रवेश नेत्र रोग सहायक द्वारा 215 बंदियों का इलाज किया गया और साथ ही मलेरिया जैसे गंभीर बीमारी के दवा वितरण भी किया गया। जिसमें जेल प्रशासन , लीगल एड डिफेंस काउंसिल चीफ कुमार विमलेंदु एवं काउंसिल के सहायक मुस्कान चोपड़ा,स्वाति कुमारी, कन्हैया लाल ठाकुर,शैलेंद्र झा,सुमन पाठक डालसा के सहायक सौरभ सरकार, नवीन कुमार अधिकार मित्र विशाल कुमार आदि उपस्थित रहें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क