Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रमजान उल मुबारक के 21वें तरावीह के मौके पर जिले के विभिन्न मस्जिदों में कुरान मुकम्मल किया गया

3/22/2025 3:20:09 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : रमजान उल मुबारक के पवित्र महीने में 21वें तरावीह के मौके पर जिले के विभिन्न मस्जिदों में कुरान मुकम्मल किया गया। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में रोजेदार इकट्ठा हुए और तरावीह की नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी ने अपने परिवार, बच्चों और समाज की भलाई के लिए दुआएं मांगी। विभिन्न मस्जिदों में कमेटी के लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं पाकडिह जामा मस्जिद के हाफिज को नजराने के तौर पर सम्मानित किया गया। कमेटी के सेक्रेटरी मुख्तार अंसारी, खजांची शोएब अंसारी और सदर गुलामुद्दीन अंसारी सहित कई सदस्यों ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाया। इस मौके पर सभी ने मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया। रमजान का यह मुकद्दस महीना हमें अमन और शांति का संदेश देता है।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट