Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जोरदार बारीस व ओला वृष्टि भी नहीं रोक सकी बंद समर्थकों को ,सड़कों पर डटें रहें ,हुई लाठी चार्ज भी 

3/22/2025 6:21:11 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi  : सिरम टोली फ्लाईओवर के रैंप निर्माण के विरोध में बुलाए गए रांची बंद का व्यापक असर है।  सुबह से ही पूरी रांची अस्त-व्यस्त हो गई है।  बंद समर्थक मानने को तैयार नहीं थें ।  सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे थें । खराब मौसम भी उन्हें नहीं रोक पा रहा थी  । सिरम टोली सरना स्थल के पास रैप निर्माण को लेकर आदिवसाी संगठनों ने बंद बुलाया है।  बंद के समर्थन में हजारों समर्थक रांची की सड़कों पर उतरे हुए थें । जगह-जगह जाम लगा रहा । अरगोड़ा चौक के पास बंद समर्थकों पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया है। हालांकि फिर भी वो डटे रहें । वहीं रांची में लगातार बारिश हो रही थी ।  साथ में ओलावृष्टि भी हो रही थी । खराब मौसम के बावजूद बंद समर्थक सड़कों पर अपनी मांग को लेकर डटे हुए थें ।  हर हाल में वो रैंप निर्माण का विरोध कर रहे थें । बता दें कि सिरमटोली में आदिवासियों का मुख्य सरना स्थल है। इसी के पास फ्लाईओवर का रैंप बनाया जा रहा है।  जिससे सरना स्थल के अस्तित्व पर खतरा होने की बात कही जा रही है।  इसी के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों आज रांची बंद बुलाया, जिसका व्यापक असर दिखा । बता दें कि सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर बुलाए गए रांची बंद पर विधायकों और मंत्रियों ने भी प्रतिक्रिया दी है।  विधायक जयराम महतो ने कहा कि यह आदिवासी अस्मिता की लड़ाई है।  वहीं बीजेपी विधायक सीपी सिंह और जेडीयू विधायक सरयू राय ने कहा कि सरकार को सबकी बात सुननी चाहिए।  बातचीत करके इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क