Date: 03/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तीसरे दिन शक्ति मन्दिर धनबाद में मां दुर्गा की आराधना 

4/1/2025 8:26:22 PM IST

65
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : शक्ति मन्दिर में आज चैत्रीय नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा की आराधना की गई l पण्डित मुकेश पाण्डेय द्वारा पूरे विधिविधान से पुजन कराया यजमान अशोक अरोड़ा एवं उनकी धर्म पत्नी थे l नवरात्र में भक्तों की श्रद्धा एवं अपार भीड़ को ध्यान में रखते हुऐ आज  संध्या 6.30 की आरती में नई व्यवस्था लागू की गई है l  मन्दिर के पीछे प्रांगण में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगा कर उसमे लाइव आरती दिखाई गई और भक्तों को द्वीप दिए गए जिन्हे लेकर भक्तों ने बड़े भक्ति भाव से आरती का आनंद उठाया l भक्तों से आग्रह है समय से पहुंच कर माता रानी की आरती में शामिल हो  ये व्यवस्था नवमी तक जारी रहेगी l भक्तों से आग्रह है कि धैर्य और सयम के साथ पंक्ति बद्ध होकर शामिल हों और छोटे बच्चों के हाथ में दीया न दें l पुरी कमिटी, प्रबंधन समिती, कर्मचारियों, सेवादारों द्वारा लगातार सेवा प्रदान की जा रही है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क