Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वक्फ बिल पास होते हीं देश के हर प्रदेश में राजनीति शुरू : शाहनवाज
 

4/5/2025 6:31:34 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
samstipur : लोकसभा से वक्फ बिल पास होते हीं पूरे देश के हर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है ।खास कर बिहार झारखंड में विपक्ष इसे  सता पक्ष को घेरने में लग गया है । वक्फ बिल के समर्थन में जब से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता  शाहनवाज हुसैन ने इसका समर्थन किया तब से उन्हें  धमकी मिलना शुरू हो गया है ।शाहनवाज हुसैन को यह धमकी मोबाइल फोन के साथ साथ सोशल मीडिया पर  लगातार धमकी दी जा रही है। उन्हें जान से मार जाने की धमकी दी जा रही है । समस्तीपुर पहुंचे ही शाहनवाज हुसैन ने कहा कि  कहा कि वक्फ बिल के फायदे को मजबूती के साथ लोगो के बीच रखने  पर मुझे सोशल मीडिया और फोन पर धमकी दी जा  रही है परन्तु मैं धमकी से  डरने वाला नहीं हूँ । शाहनवाज हुसैन ने  रामनवमी  पर्व को लेकर कहा कि रामनवमी बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है । पर बंगाल में जय श्री राम के नाम लेने से  ममता दीदी भड़क जाती है,लेकिन बिहार में नीतीश कुमार रामभक्त है और अच्छे तरीके से रामनवमी मनाई जा  रही है। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि नया वक्फ बिल मुस्लिम समुदाय के लोगो के फायदे के लिए ही लाया गया है लेकिन विपक्ष लोगो को गुमराह करने का काम कर रहा है।नीतीश कुमार के शासन की प्रशंसा करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के विकास के लिए वे दिन रात मिहनत कर रहे है।नीतीश कुमार ने जितना काम अल्पसंख्यकों के लिए किया है उसका एक छटाक भी काम लालू प्रसाद ने अल्पसंख्यकों के लिए नही किया है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क