Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हेमंत सरकार पर दिए गये बाबूलाल मरांडी के बयान पर झारखंड का सियासी माहौल हुआ गर्म ,मनोज  पांडेय ने कहा बाबूलाल मरांडी अब ट्विटर लाल मरांडी बनकर रह गए 
 

4/4/2025 12:00:58 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024 में प्रचंड बहुमत के बाद सत्ता में आयी हेमंत सोरेन सरकार के 100 दिन से अधिक हो गयेे हैं.. इस कार्यकाल को नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हर मामले में विफल करार दिया है . बाबूलाल  मरांडी  ने  सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने  "X"  पर किये पोस्ट में लिखा कि 100 दिन से ज्यादा के कार्यकाल में आमजन के जीवन मे बदलाव करने के प्रति सार्थक सोच की कमी और चुनाव में किये वादे को सिर्फ खोखले भाषणों की गूंज भर रह जाने की बात  सिर्फ  दिखा.  बाबूलाल मरांडी के जैसे  ही यह  पोस्ट  सोशल मीडिया पर  आया वैसे  ही  झामुमो  ने तीखी प्रतिक्रिया देना  शुरू  कर  दिया. बाबूलाल मरांडी के पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि 100 या उससे अधिक दिनों में हमने क्या काम किया है. इसके लिए बाबूलाल मरांडी से प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है. जनता ने चुनाव में हमारे कार्यों का सर्टिफिकेट दे दिया है. उन्होने कहा कि बाबूलाल मरांडी अब ट्विटर लाल मरांडी बनकर रह गए .
 
 
रांची  से  कोयलांचल  लाइव  के  लिए एन  तिवारी की  रिपोर्ट