Date: 08/04/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चोरों व पुलिस के बीच धनबाद में " तूं डाल डाल ,तो मै पात पात "

4/7/2025 4:20:23 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : चोरों व पुलिस के बीच इन दिनों यह कहावत  चरितार्थ हो रही है कि " तूं डाल डाल ,तो मै पात पात "।  धनबाद में बाइकर चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रही है। बाइकर गिरोह के द्वारा छिनतई की घटना में लगातार अंजाम दी जा रही है। इस दौरान कोई बाईक से गिरने के कारण घायल तक हो जा रहे है। ताजा घटना धनबाद जिले के बलियापुर थाना अंतर्गत  सिंदूरपुर स्थित रानी सती हार्ड कॉक भट्ठा के समीप की है। चलती बाइक से अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।मनोज पांडेय अपनी पत्नी कल्पना पांडेय के साथ बाइक से सिंदूरपुर से सिंदरी क्वार्टर की ओर जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने कल्पना पांडेय से बैग छीन लिया। छिनतई के दौरान संतुलन बिगड़ने से मनोज पांडेय और उनकी पत्नी सड़क पर गिर गए, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। खासकर कल्पना पांडेय के सिर पर गहरी चोट लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बलियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से धनबाद SNMMCH अस्पताल रेफर कर दिया। वही बैग में रखा मोबाइल फोन और कुछ नकद रुपये लेकर आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना बलियापुर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश देखा गया है और उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। 
 
 
धनबाद से लोयलांचल लाइव के लिए मनोज की रिपोर्ट