Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और महादलितों संग भाजपा नेत्री ने खेली होली 

3/11/2025 3:24:03 PM IST

171
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad  : औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र देव प्रखंड के चीनगी के गांव में भाजपा नेत्री व पूर्व मंत्री रामाधार सिंह की बेटी कमला देवी ने महादलीत महिलाओं के साथ जम कर होली खेली  और उन्हें मिठाइयां बांटी।   साथ हीं भाजपा नेत्री ने कहा कि इस बार हमे औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। इसके लिए पार्टी नेतृत्व का जो फैसला होगा उसको हम हर हाल में पूरा करेंगे। यदि पार्टी के द्वारा हमें औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलता है तो मैं अपने पिता का अधूरे कार्य को पूरा करके रहूंगी। ऐसे उन्हें जनता का सहयोग भरपूर मिल रहा है और मैं लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही हूँ। और भी महादली टोला में जा कर होली का पर मनाएंगे। यदि विधानसभा जाने का मौका मिला तो मैं नरेंद्र मोदी का सपना पूरा करके रहूंगी। 
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रूपेश की रिपोर्ट