Date: 17/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सभी विभागों को सूचना तंत्र मजबूत करने सहित अन्य मुद्दों पर एनकोर्ड  की जिला स्तरीय बैठक
 

4/8/2025 5:39:10 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : सभी विभागों को सूचना तंत्र मजबूत करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में नेशनल नार्कोटिक्स कोर्डिनेशन (एनकोर्ड) की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई।इस अवसर पर एडीएम ने सभी विभागों को सूचना तंत्र मजबूत कर पान गुमटी के आसपास गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले की सूचना पुलिस को देने, कोटपा 2003 अभियान में पुलिस फोर्स को लेकर अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि जिले में कहीं भी अफीम की खेती होने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दे। जानकारी होने के बाद भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा सूचना नहीं देना गुनाह है। एनकोर्ड में इसमें 6 महीने की सजा का प्रावधान है। बैठक में एडीएम ने नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने नशीली वस्तुओं की बिक्री पर नियंत्रण लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर , ग्रामीण एसपी के अलावा सहायक आयुक्त उत्पादराम लीला रवानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थें। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क