Date: 17/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने की वीडियो कांफ्रेसिंग पर पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक के साथ मीटिंग 
 

4/8/2025 5:39:10 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : हाजीपुर जोनल स्तर पर  पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक के साथ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक  छत्रसाल सिंह ने आज मुख्यालय वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़कर बैठक की। मौके पर हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।मौके पर महाप्रबंधक द्वारा पूर्व मध्य रेल पर चल रहे यात्री सुविधा एवं आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई । बैठक के दौरान रेलवे ट्रैक के रख-रखाव को प्राथमिकता देने तथा एसेट्स फेल्योर में कमी लाने पर चर्चा की गयी । महाप्रबंधक ने सभी मंडलों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाने, विशेष संरक्षा ड्राईव चलाने तथा रेलवे ट्रैक पर कैटल रन ओवर/मैन रन ओवर को रोकने हेतु जनजगारूकता अभियान चलाने हेतु सभी मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देशित किया । बैठक के दौरान माल लदान एवं आय बढ़ाने हेतु नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्ययोजना बनाने पर विस्तृत चर्चा की गयी । महाप्रबंधक ने आरओबी/आरयूबी तथा स्टेशन पुनर्विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया ।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क