Date: 17/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एनीटाइम फिटेस्ट सेंटर धनबाद का उद्घाटन बीसीसीएल सीएमडी ने की 
 

4/8/2025 5:39:10 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : एनीटाइम फिटेस्ट सेंटर धनबाद का उद्घाटन आज बतौर मुख्य अतिथि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीएमडी  समीरण दत्ता एवं रामावतार ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी भाजपा नेता अमरेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया।सीएमडी  समीरण दत्ता ने एनीटाइम फिटेस्ट सेंटर को धनबाद में केंद्र खोलने के लिए  बधाई दी और बताया कि एनीटाइम फिटनेस सेंटर सभी के स्वास्थ्य को फिट रहने में सही दिशा निर्देशित करेंगे।अमरेश सिंह ने कहा कि एनीटाइम फिटनेस सेंटर के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों  आधुनिक उपकरण और एक प्रेरक वातावरण युक्त स्थान वाले इस धनबाद में खुलने से स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाले लोग लाभान्वित होंगे। एनीटाइम फिटनेस सेंटर  के 40 कंट्रीज और 7 कॉन्टिनेंट में 5500 जिम संचालित है।  इस समारोह में कंपनी के विक्रांत श्रीवास्तव, जनता मजदूर संघ के सिद्धार्थ गौतम आरआरई के निदेशक सुशील सिंह, राम अवतार ग्रुप के अरविंद सिंह आदित्य सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क