Date: 17/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

12 को  श्री राम मंदिर, जोड़ा फाटक रोड में होगी भव्य हनुमान जन्मोत्सव 

4/8/2025 5:39:10 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम मंदिर, जोड़ा फाटक रोड, धनबाद में एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद, धनबाद मुख्य शाखा की ओर से 12 अप्रैल को होगी। यह जानकारी आज गोल बिल्डिंग के  समीप एक रेस्तरां में प्रेस  कॉन्फ्रेंस में दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान इस भव्य आयोजन  के दौरान संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ भी आयोजित होगी। परिषद के अध्यक्ष किशन गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए धनबाद के प्रमुख सभी अखाड़ों, सभी प्रमुख सामाजिक संस्थाओं और चैंबर को निमंत्रित किया गया है। इस प्रकार अभूतपूर्व  हनुमान जन्मोत्सव मनाने का विचार है।संजय जैन ने बताया गया कि हनुमान जी के आशीष की आवश्यकता हम सब सनातनियों को है। क्योंकि वह आज भी विद्यमान है। जिस प्रकार हनुमान जी ने श्रीराम की सभी कठिनाइयों का निवारण किया आज भी जब सनातन धर्म एक नए उत्साह के साथ विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है तो यह महत्वपूर्ण कार्य हनुमान जी की कृपा से ही संभव होगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से  सुदीप चक्रवर्ती सचिव,पवित्र तुलस्यान कोषाध्यक्ष, योगेंद्र तुलस्यान ट्रस्टी, संजय जैन ट्रस्टी, रमेश रिटोलिया वरिष्ठ सदस्य,पंकज सिंह कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ पुर्थी  पूर्व अध्यक्ष उपस्थित थें। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क