Date: 16/04/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमीन कब्जा में लिए माफिया के खिलाफ आदिवासियों ने खोला मोर्चा 

4/14/2025 11:53:12 AM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jmshedpur : जमशेदपुर के बिरसानगर स्थित आदिवासी जमीन कब्जा में लिए माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर बिरसा सेना और स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से बिरसानगर ग्राम सभा की ज़मीन को भूमि माफियाओं के अवैध कब्ज़े से मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई तीर-धनुष और जेसीबी मशीन की सहायता से की गई। बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि यह भूमि ग्राम सभा की सम्पत्ति है, जिस पर माफियाओं ने जबरन कब्ज़ा कर अवैध निर्माण शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, "आज का यह संघर्ष साबित करता है कि जनएकजुटता से किसी भी अतिक्रमण को रोका जा सकता है। हमें भूमाफियाओं के पैसे के लालच और टीम को बाँटने की कोशिशों से सावधान रहना होगा।" इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन या अंचल अधिकारी (सीओ) ग्राम सभा की भूमि पर दोबारा अतिक्रमण की अनदेखी करते हैं, तो कोल्हान क्षेत्र में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट