Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पार्क जुबली और शहर के लाइट शू सज्जा का उद्घाटन, टाटा सांस के चेयरमैन ने दिया बड़ा संदेश

3/3/2025 12:47:03 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: कई प्रदेशों में चर्चित पार्क जुबली और शहर के लाइट शू सज्जा को टाटा सांस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबा ओपन किया । जहा टाटा स्टील के एमडी सहित कई अधिकारी पदाधिकारियों टाटा महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए टाटा महाराज के जन्म उत्सव को आरंभ किया। जहा जुबली पार्क लाइटों की जगमगाहटो से चमक उठा । जो बंगला के कारीगरों के दौरा यह लाइट व्यवस्था इस बार लगाई गई है। जहा हर तरफ एक से बढ़ के एक लाइट लगाई गई है । मानो लगता है जमशेदपुर की धरती पर स्वर्ग उतर आया हो । खास कर जुबली पार्क । जहा यह लाइट व्यवस्था आम शहर वासियों के लिए 3 दिनों तक के।लिए रखा जाएगा यानी 3 मार्च जन्म दिन से 5 तारीख तक रखा जाएगा जिसे देखने दूर दूर से लोग पहुंचेंगे । वही पार्क के इर्द गिर्द पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी ताकि सड़कों पर जाम और अन्य व्यवस्था ना बिगड़े। वही टाटा घराना के चेयरमैन ने कहा में बहुत खुश हूँ। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट