Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इंटर की छात्रा को हथियार के बल पर अगवा करने को लेकर नीमडीह थाना क्षेत्र मे सांप्रदायिक तनाव 
 

4/27/2025 3:23:57 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : सरायकेला जिला अंतर्गत  नीमडीह थाना क्षेत्र मे सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बताया जा रहा है एक शादीशुदा लड़का मोहम्मद तस्लीम इस गांव के रह ने वाली इंटर की छात्रा को हथियार के बल पर अगवा कर उसे भगा ले गया। , जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मामला बिगड़ गया और भीड़ ने झिमडी मार्केट स्थित कई दुकानों में आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया, जहां पुलिस की चार गाड़ी और चार जवान घायल हुआ है दर्जनों युवक घायल है.जिसके बाद पुलिस को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी।घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला एसपी और चांडिल एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके। प्रशासन की ओर से नीमडीह के सीओ और बीडीओ भी मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। किसी भी अफवाह से बचें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट