Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बंद कमरे से बीएससी शिक्षक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी 
 

4/18/2025 3:30:35 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद के एक बीएससी शिक्षक के द्वारा आत्महत्या कर लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। उक्त शिक्षक का शव बंद उसके घर स्थित बंद कमरे से बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना अंतर्गत करौता ग्राम निवासी अभिषेक कुमार शिक्षक जो जहानाबाद के गांधी मैदान के पास खेल भवन के पिछे किराया का मकान में रहता था। आज सुबह में ब॑द कमरे में आत्महत्या कर ली।बताया जाता है कि सुबह करीब दो बजे शिक्षक अपनी पत्नी के हाथों पानी पीकर दुसरे रूम में सोने चला गया।  सबेरे जब पत्नी घर साफ करने गई तो आंख दृश्य देख फटी की फटी रह गई। दृश्य देख चिल्ला उठी तो और लोग आएं तो देखा कि शिक्षक मृत पड़ें हुए हैं। वही मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक परसबिगहा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम गोनवाॅ में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन शिक्षा विभाग के ऑफिस में ही डिप्युटी लगा रखा था, फलस्वरूप त॑ग आकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में आत्महत्या करने का और क्या मामला है, जो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। वही सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक काफी क़र्ज़ में डुबे रहने के कारण भी बताया जाता है।और परिजनों से अलग जहानाबाद में किराए के मकान में रह रहा था। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक काफी क़र्ज़ में डुबे रहने के कारण भी बताया जाता है।और परिजनों से अलग जहानाबाद में किराए के मकान में रह रहा था।मामला जो कुछ भी हो, फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लाया। वही परिजनों में चित्कार मच गया है,सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट