Date: 30/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आरा बांध पर बसे गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की तैयारी करें 
 

5/27/2025 7:31:43 PM IST

82
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : आरा बांध पर बसे गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की मांग पर भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में गरीबों का एक प्रतिनिधिमंडल आरा अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर की है।भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा बांध पर सड़क निर्माण के कार्य का हम स्वागत करते हैं पर उक्त बांध पर धरहरा से लेकर चौकीपुर तक सैकड़ों भूमिहीन गरीब परिवार बसे है जिन्हें उजाड़ने की मौखिक सूचना अंचल कार्यालय से दी गई थी। इस लिए आज गरीबों द्वारा SDO से मिलकर अपनी बातें रखीं गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही है तथा अंचल पदाधिकारी से इस संबंध में बात करने को बोले है। अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात के बाद सभी गरीबों से मिलकर बातें की और कहा कि हमें नीतीश भाजपा सरकार के ग़रीबों को उजाड़ने के आदेश के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया। 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट