Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वैशाली सदर अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण,स्वास्थ्य कर्मियों को दिया निर्देश 

6/8/2025 12:30:37 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Vaishali : वैशाली जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने शनिवार देर रात हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड की सेवाओं की गुणवत्ता और अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का खुद जायजा लिया। साथ ही, अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जाना।
डॉक्टरों की 24 घंटे ड्यूटी अनिवार्य करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की स्थिति में सुधार की जरूरत बताई। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण और गरीब मरीजों को समय पर बेहतर उपचार मिल सके।
कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर कार्रवाई का ऐलान
निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह भी पाया गया कि अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और वार्ड व्यवस्था पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
सुरक्षा व्यवस्था में भी मिली कमी
सदर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर भी कई कमियां सामने आईं। गार्डों की कमी पाई गई, जिसे लेकर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता और जनता से अपील
जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे औचक निरीक्षण लगातार होते रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें और किसी भी समस्या के मामले में जिला प्रशासन को सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। जैसे ही जिलाधिकारी अस्पताल में पहुंची, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस अचानक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हलचल मच गई।
कोयलांचल लाइव डेस्क